--> Skip to main content


Ravi Pushya Yoga 2024 Date And Time

Ravi Pushya Yoga is an auspicious but rare instance in a Hindu calendar and panchang. It happens when Sunday (Ravivar) and Pushya Nakshatra coincides. Ravi Pushya Yoga 2024 dates are July 7 and August 4. The deity worshipped on the day is Bhagavan Sri Krishna in yellow dress.

Ravi Pushya Yoga 2024 Date And Time

  • from 5:02 AM on July 7
  • sunrise to 1:50 PM on August 4
The day is ideal for all kinds of auspicious beginnings.

It is auspicious for all kinds of vastu related construction. It is a good period to begin any kind of new construction.

All kinds of yantras can be bought and placed on the day.

People perform pujas and do annadanam on the day for better business and job prospects.
The day is ideal for all kinds of new business.

शास्त्रों में बताया गया है कि रवि पुष्य योग में सोने के आभूषण, चल-अचल संपत्ति या वाहन आदि की खरीदारी करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है। इस योग में नए व्यापार या कार्य का शुभारंभ करना अभी बहुत ही लाभदायक माना जाता है।

रवि पुष्य योग में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से और उन्हें श्रृंगार, पीतांबरी रंग के वस्त्र और पीले पुष्प अर्पित करने से संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसके साथ भगवान को बेसन या बूंदी से बने लड्डू अर्पित करें और बाल गोपाल मंत्र का पाठ अवश्य करें।

रवि पुष्य योग में सोने से बने आभूषण की खरीदारी करनी चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं और तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है।